Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में फिर किया गया बंद, कानूनी मांग के बाद हुई कार्रवाई

पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में फिर किया गया बंद, कानूनी मांग के बाद हुई कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान सरकार (pakistan government) के ट्विटर अकाउंट (twitter account) को भारत (India) में एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। अब पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में नहीं खुलेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत सरकार (Indian government) की कानूनी मांग के बाद ट्विटर इंडिया ने ये कदम उठाया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

इससे पहले भी सात सितंबर को पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाई गई थी। बता दें कि, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan नाम से है। फिलहाल इस पर भारत में रोक लगा दी गई है। मतलब इस पर लिखी जा रही चीजें फिलहाल भारत में नहीं देखी जा सकतीं।

गौरतलब है कि दुनिया के कई ऐसे देशों में ऐसे कानून हैं जो ट्वीट्स या ट्विटर अकाउंट की सामग्री पर लागू हो सकते हैं।अगर ट्विटर को किसी देश या संस्थान से कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को रोक दिया जाता है। इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Advertisement