Pakistan Head Coach : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी समय से अपनी क्रिकेट टीम के लिए विदेशी कोच की तलाश कर रही है, इसके लिए बोर्ड मोती रकम देने के लिए भी तैयार है, लेकिन अब तक दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) का नाम शामिल है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने वेस्टइंडीज की सफेद गेंद वाली टीमों के हेड कोच के रूप में वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए पीसीबी के साथ जुड़ने इनकार कर दिया। दूसरी तरफ, बोर्ड के ऑफर को ठुकराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) शनिवार रात स्वदेश लौट आए। सूत्रों की माने तो वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैचों के दौरान कराची में वॉटसन के साथ विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के हेड कोच की भूमिका की पेशकश की गयी। शुरुआत में वॉटसन ने दिलचस्पी दिखाई और ऑफर स्वीकार करने के लिए कुछ वित्तीय और अन्य शर्तों की रूपरेखा तैयार की थी।
हालांकि, पीसीबी (PCB) द्वारा वॉटसन (Shane Watson) की वित्तीय मांगों पर लगभग सहमति जताए जाने के बाद, पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में प्रस्तावित पैकेज के बारे में विवरण लीक हो गए। जिससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाखुश थे। जिसके चलते वॉटसन ने आईपीएल (IPL) और यूएसए लीग (USA League) में कमेंट्री की अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं और सिडनी में अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का हवाला देते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया। कथित तौर पर पीसीबी वॉटसन को 2 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुआ था।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद पीसीबी ने मिकी आर्थर एंड कंपनी को हटा दिया था। इसके बाद मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन उनसे भी डायरेक्टर का पद छीन लिया गया। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं।