Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में बीते काफी दिनों से हलचल मची हुई है। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के साथ आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। बीते 9 अगस्त को संसद को भंग कर दिया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) का कार्यकाल भी खत्म हो गया। ऐसी स्थिति में अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री को ये जिम्मेदारी देनी है। ऐसे में अब देश की सत्ता की बागडोर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के जिम्मे सौंपी जानी है। जिसके नाम पर आज मुहर लग जाएगी।
पढ़ें :- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुने जाने को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को पत्र लिखा है। राष्ट्रपति ने शहबाज शरीफ से जल्द नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा है, जिस बात पर शहबाज शरीफ भड़के हुए हैं। बता दें कि आज (12 अगस्त, शनिवार) कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए निर्धारित आखिरी दिन है। ऐसे में शहबाज़ शरीफ और विपक्षी नेता राजा रियाज के बीच नाम को लेकर मंथन का दौर जारी है।
कार्यवाहक पीएम के नाम पर चल रहा मंथन
बता दें कि, कार्यवाहक पीएम के नाम पर मंथन जारी है। आज आखिरी दिन है और जल्द ही कार्यवाहक पीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। जो अगले पीएम के चुने जाने तक देश की सत्ता की बागडोर संभालेगा। ऐसे में शहबाज़ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शनिवार को देश के कार्यवाहक पीएम का नाम तय हो जाएगा और उनके नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
राष्ट्रपति ने लिखा पत्र
इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने चिट्ठी लिखते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, 9 अगस्त को नेशनल असेंबली भंग कर दी है। प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता 12 अगस्त तक उपयुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम सुझाएं।