Pakistan Politics : पाकिस्तान में इमरान की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के केंद्रीय सचिवालय केंद्रीय सचिवालय को सील करते हुए इसका एक हिस्सा तोड़ दिया है। अधिकारियों ने अवैध निर्माण के चलते पार्टी कार्यालय पर कार्रवाई की बात कही है। इस दौरान पार्टी नेता आमिर मुगल को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भवन नियमों के कथित उल्लंघन पर की गई। पूर्व पीएम इमरान खान द्वारा स्थापित पार्टी ने इस कार्रवाई आलोचना की है। मुख्यालय को सील करने की खबर मिलते ही पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली समेत पीटीआई नेता मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
खबरों के अनुसार, सीडीए ने एक बयान में कहा कि उसकी अतिक्रमण विरोधी टीम ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को एक अभियान चलाया। ऑपरेशन रात करीब 11.30 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ और एक घंटे में ख़त्म हो गया।