Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : इमरान खान की रिहाई लिए रैली निकालेगी PTI , जगह-जगह पुलिस बल तैनात

Pakistan : इमरान खान की रिहाई लिए रैली निकालेगी PTI , जगह-जगह पुलिस बल तैनात

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री  इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी रैली निकालेगी। पाकिस्तान सरकार पर रिहाई का दबाव बनाने के लिए इस्लामाबाद में रविवार को इमरान की पार्टी की निर्धारित रैली से पहले तनाव व्याप्त है। चप्पे चप्पे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। इमरान पांच अगस्त 2023 को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं।

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत

इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके संगजानी कैटल मार्केट के पास एक मैदान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली होनी है। इस्लामाबाद जिला प्रशासन पहले ही रैली के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर चुका है और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पीटीआई ने घोषणा की है कि रैली दोपहर दो बजे शुरू होगी। पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान ने शनिवार को कहा था कि रैली शांतिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा था, हमारी रैली शांतिपूर्ण होगी और हमारे पास एनओसी है।

Advertisement