Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Shia pilgrims : पाकिस्तान से शिया जायरीनों को इराक ले जा रही बस ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, 28 लोगों की मौत

Pakistan Shia pilgrims : पाकिस्तान से शिया जायरीनों को इराक ले जा रही बस ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, 28 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Shia pilgrims : पाकिस्तान से शिया जायरीनों को इराक ले जा रही एक बस मंगलवार देर रात मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने से इस हादसे में बस में सवार कम से कम 28 जायरीनों की मौत होने, जबकि 23 अन्य के घायल होने की  खबर है। खबरों के अनुसार, बस में पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना शहर के जायरीन सवार थे। पाकिस्तान सरकार की घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तानी जायरीन अरबईन के लिए इराक जा रहे थे।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

खबरों के अनुसार,  यह हादसा मंगलवार देर रात राजधानी तेहरान से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) दक्षिण-पूर्व में यज्द प्रांत के तफ्त शहर के बाहरी इलाके में हुआ। मालकजादेह के मुताबिक, हादसे में 23 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे और ये सभी पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

 

Advertisement