Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Palak Paneer Recipe: घर में बनाएं ढाबा स्टाईल पालक पनीर की टेस्टी और हेल्दी सब्जी

Palak Paneer Recipe: घर में बनाएं ढाबा स्टाईल पालक पनीर की टेस्टी और हेल्दी सब्जी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Palak Paneer Recipe: पोषक तत्वों से भरपूर पालक में सेहत का खजाना छिपा है। इसका सेवन करने से सेहत को कई फायदे होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स रोजाना पालक खाने की सलाह देते हैं। इसकी मदद से आप टेस्टी सब्जी और पराठे बना सकते हैं।

पढ़ें :- Kitchen Hacks: कुकर में दाल बनाते समय बाहर बहने लगती है या नहीं लगती सीटी, तो ये टिप्स करें फॉलो

यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं पालक पनीर बनाने की टेस्टी रेसिपी जिसे आप ट्राई कर सकते हैं। ये सब्जी रोटी और चावल के साथ काफी अच्छी लगती है। तो चलिए फिर बिना अधिक समय बर्बाद किए जानते हैं पालक पनीर की सब्जी घर में बनाने की रेसिपी।

पालक पनीर (Palak Paneer Recipe) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

पालक
पनीर के टुकड़े
प्याज का पेस्ट
टमाटर प्यरी
तेल
घी
जीरा
तेजपत्ता
बड़ी इलायची
अदरक
लहसुन
नमक
गरम मसाला
लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
क्रीम

पालक पनीर (Palak Paneer Recipe) घर में बनाने का ये है आसान सा तरीका

पढ़ें :- Pune Porsche Road Accident Cases: पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को किया गिरफ्तार

सब्जी बनाने के लिए पालक को प्रेशर कुकर में उबालें और पीसकर पालक प्यूरी बना लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें पनीर के टुकड़ों को सुनहरा होने तक तल लें। सेम पैन में थोड़ा घी डालें और फिर इसमें जीरा तेज पत्ता और बड़ी इलायची डालें।

इस चीजों के चटकने के बाद अब इसमें अदरक, लहसुन और प्याज का पेस्ट डालें। इसे तब तक पकाएं जब तक इसका रंग गुलाबी-भूरा न हो जाए। अब इसमें नमक, गरम मसाला, धनिया पाउडर और लाल मिर्च मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स होने तक पका लें। रंग भूरा होने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और फिर से भूनें। अब पालक डालें और फिर से पकाएं। मिक्स में पनीर के टुकड़े डालें और पालक की ग्रेवी के साथ पूरी तरह से मिला दें। ऊपर से क्रीम डालें, थोड़ा गरम मसाला डालें और फिर गरमा गर्मा सर्व करें।

Advertisement