Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘एक बार हमारी फोन कॉल पर रावण से बात हुई,अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था?

Video Viral : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘एक बार हमारी फोन कॉल पर रावण से बात हुई,अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस बार चर्चा एक कार्यक्रम में उनके द्वारा कही गई कथा को लेकर हो रही है। इस कथा में उन्होंने रामायण के एक पात्र रावण को लेकर एक प्रसंग वहां मौजूद लोगों को सुनाया, जिसके बाद ट्विटर पर लोग मजेदार रिएक्शन देने लगे हैं।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कथा सुनाते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ‘एक बार हमारी रावण से बात हुई, फोन कॉल पर..अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था? हुई तो हुई..एक बार हमारी रावण से बात हुई। हमने कहा कि क्यों दशानन जी, माई डियर कैसे हो? तो उन्होंने कहा..हैलो, बागेश्वर वाले बोल रहे हो…तो हमने कहा..जी..फिर हमने कहा कि, कहां हो भइया,,कैसे हो..हमने बुंदेली में बात की। रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की..कहा कि हम तो ठीक हैं भइया…हद तो यह हो गई कि साउंड में फटर-फटर हो गया।’

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस कथा को लेकर अब ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरीके से इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजीव सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यहां कुछ भी हो सकता है। नारियों पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला नारी सम्मान की बात करते भावुक हो सकता है तो ये रावण से फोन पर बात क्यूं नही कर सकता है।’ अहमद हुसैन नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रॉन्ग नंबर है।’

निलेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘गुजराती में एक कहावत है। “जिस देश में जनता लोभी होती है वह धूर्त लोग कभी भूखे नही मरते है।”

पढ़ें :- CWC : कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी का केंद्र पर सीधा अटैक, बोलीं- दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों से बापू की विरासत को है खतरा

बता दें कि कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार कहा था कि जब सनातनियों के पास पूजा करने के लिए 33 कोटि देवी-देवता हैं तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या है? विश्व में सबसे ज्यादा पूज्य भगवान राम हैं। वे विश्व के पिता हैं। जो उनका नहीं, वह किसी का नहीं। उनकी इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा भी वो अपनी कुछ अन्य बातों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।

Advertisement