दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2957 में हाइजैक का अलार्म बजने से हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट ने तुरंत दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया कि यह एक झूठा अलार्म था, लेकिन एटीसी ने प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय वायुसेना को सतर्क कर दिया।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 126 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के ट्रांसपोंडर ने स्क्वॉक 7500 कोड ट्रांसमिट किया। जो आमतौर पर हाइजैकिंग के संकेत के रुप में पहचाना जाता है। एक दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह अलार्म फ्लाइट के टेक ऑफ के तुरंत बाद सक्रिय हो गया।
स्क्वॉक कोड चार अंकों की एक संख्या होती है, जिसका इस्तेमाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल फ्लाइट की पहचान के लिए करता है। यह कोड 0000 से 7777 तक होता है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के अनुसार स्क्वॉक कोड 7500 का अर्थ अवैध हस्तक्षेप होता है, जिसे आमतौर पर हाइजैकिंग का संकेत माना जाता है। हालंकि पायलट ने तुंरत स्पष्ट किया कि यह एक फेक अलार्म था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया।