उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा में बाघ के आतंक से दहशत का माहौल है। बाघ के खौफ से लोग अपने घरों में कैद है। वहीं वन विभाग की टीम को बाघ पकड़ने में अब तक सफलता नहीं मिल सकती है। इस बीच बाघ ने 15 मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाघ के हमले से रहमानखेड़ा और आस पास के इलाके में कौफ का माहौल है। जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है। वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की सभी कोशिशें फेल हो रही है। ड्रोन से बाघ की निगरानी की जा रही है।
स्थानीय लोगो ने वन विभाग से जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है ताकि लोग अपने दैनिक कामों के लिए घरों से बाहर निकल सकें। मामले में डीएफओ सीतांशु पांडे ने मीडिया को बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए लगातार कॉबिंग की जा रही है, जाल पिजड़े भी लगाए गए हैं। स्पेशल टीमें और एक्सपर्ट बुलाए गए है। आशा की जा रही है कि बाघ को ट्रैकुलाइज कर जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
आपको बता दें कि बीते दिनों रहमानखेड़ा केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में बाघ ने एक और भैंस के बच्चे का शिकार किया है। यह बाघ का 15वां शिकार है। वह लगातार वन विभाग को चकमा दे रहा है। उसने जंगल में उसी जगह शिकार किया जहां उसको फंसाने के लिए गड्डा खोदा गया था। वनविभाग की टीमें बाघ क तलाश में मीठेनगर, उलरापुर और दुगौली के आसपास मौजूद जंगल में कॉबिंग कर रही है।