नई दिल्ली। तालिबान (Taliban) ने पंजशीर प्रांत (Panjshir) पर फतह का दावा ठोक दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) ने पंजशीर के गवर्नर हाउस (Panjshir Governor office) को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर तालिबानी झंडा (Talibani flag) भी लगा दिया है। न्यूज एजेंसी असवाका (News Agency Asawaka) ने इसकी पुष्टि भी की है। जारी की गई तस्वीरों में गवर्नर हाउस में तालिबान का झंडा (Taliban flag in governor’s house) और उसके बाहर लड़ाके खड़े नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
#Breaking
In this photo you can see the Taliban members standing infront of the Panjshir Governor office. They claim that they have full control of the province now. pic.twitter.com/3qnTydkdyN— Aśvaka – آسواکا News Agency (@AsvakaNews) September 6, 2021
तालिबान बोला- चीफ कमांडर मारा गया
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
तालिबान (Taliban ) ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में उसने प्रतिरोधी मोर्चे के चीफ कमांडर मोहम्मद साहेल को मार गिराया है। इससे पहले मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दश्ती और महमद मसूद के भतीजे की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है।
अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
बताया जा रहा है कि तालिबान (Taliban ) के दावे के बाद अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh, Vice President of Afghanistan) को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं पंजशीर (Panjshir) का नेता अहमद मसूद (Ahmed Masood) तीन दिन से ताजिकिस्तान (Tajikistan) में है।
तालिबान के आगे कमजोर पड़ गया था पंजशीर
फहीम दश्ती की मौत से एक दिन पहले ही प्रतिरोधी मोर्चे ने तालिबानियों का बड़ा नुकसान किया था। भयंकर गोलीबारी में 600 से ज्यादा तालिबानियों की मौत हुई थी, तो वहीं एक हजार से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया था। फहीम दश्ती भी इस संघर्ष का हिस्सा थे, उन्होंने ही 600 तालिबानियों की मौत की पुष्टि की थी। इसके एक दिन बाद ही तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर कब्जा जमा लिया (Captured the Governor’s House) है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
अहमद मसूद (Ahmed Masood) ने की युद्ध विराम की अपील
फहीम दश्ती की मौत (Death of Faheem Dashti) के बाद प्रतिरोधी मोर्चे की ओर से युद्ध विराम की अपील की गई है। अहमद मसूद (Ahmed Masood) का भी कहना है कि अगर तालिबान अपने लड़ाकों को पंजशीर (Panjshir) से वापस बुला लेता है तो वह तुरंत लड़ाई रोक देंगे।