Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pankaj Udhas last farewell: आज दोपहर 3 से 5 बजे के बीच हिंदू क्रिमेटोरियम से होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार

Pankaj Udhas last farewell: आज दोपहर 3 से 5 बजे के बीच हिंदू क्रिमेटोरियम से होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Pankaj Udhas last farewell: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। 26 फरवरी की सुबह 11 बजे सिंगर ने मुंबई के कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सिंगर की बेटी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी थी। वहीं अब परिवार की तरफ से जानकारी मिली है कि पंकज उधास (Pankaj Udhas) का कब और कहां अंतिम संस्कार होगा।

पढ़ें :- Pankaj Udhas passes away: पंकज उधास पंचतत्व में विलीन, नाम आंखों से परिवार और स्टार्स ने दी बिदाई

पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर भारी मन से पोस्ट शेयर किया। नायाब ने लिखा, ‘बहुत भारी मन से, हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा।’


जानकारी के मुताबिक, पंकज उधास लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके करीबी दोस्त और गायक अनूप जलोटा ने खुलासा किया कि 6 महीने पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी। फिलहाल गायक की मौत से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है। वहीं पंकज उधास के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तमाम बड़े सितारों सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


अनूप जलोटा ने अपने करीबी दोस्त पंकज उधास के निधन की खबर पर दुख जाहिर किया। उन्होंने बताया कि, ‘हम दोनों 45 साल से अच्छे दोस्त थे। पंकज ने कई कैंसर पीड़ित लोगों की मदद की है लेकिन वह खुद ही इस गंभीर बीमारी का शिकार हो गए। उनके जाने से मैं काफी ज्यादा टूट गया हूं। मुझे दुख हो रहा है कि इस बीमारी ने उनकी जान ले ली।’

पढ़ें :- Pankaj Udhas Last rites: मुंबई पुलिस पंकज उधास को देगी आखिरी सलामी

 

Advertisement