Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Papaya Leaves Health Benefits : पपीते की पत्तियों से इन बीमारियों का हो जाएगा इलाज, जानिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है

Papaya Leaves Health Benefits : पपीते की पत्तियों से इन बीमारियों का हो जाएगा इलाज, जानिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Papaya Leaves Health Benefits : खाने में मीठा और पौष्टिक पपीते की पत्तियों में ​कई बीमारियों का इलाज छिपा है। पौष्टिक पपीते सभी मौसम में मिलते है। पपीते ​को स्वर्ग का फल कहा जाता है। इस फल के अंदर काले बीज होते है। इसके बीज भी उपचार के लिए उपयोग किए जाते है। इनकी पत्तियों का इस्तेमाल भी स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।  पपीते के पत्ते में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी लाभदायक है। आइए  जानते हैं कि पपीता की पत्तियों का उपयोग किन रोगों में किया जा सकता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

पपीते के पत्तों का सेवन ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है। वहीं ये डेंगू जैसी बीमारी में एक असरदार दवा की तरह काम आता है। पपीते के पत्ते के सेवन से इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग हो जाता है। इसके सेवन से बुखार, सिरदर्द जैसे समस्याओं से राहत मिल जाएगी। डेंगू में ब्लड प्लेटलेट्स (Blood Platelets) की कमी होने लगती है, जिसे पूरा करने के लिए इन पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पपीते के पत्ते के एंटीमलेरियल (Antimalarial) गुण रक्त में मौजूद पैरासाइट्स को खत्म करने का काम कर सकते हैं, जिस कारण मलेरिया की रोकथाम में मदद मिलती है।

पपीता के पत्तियों (Papaya Leaves) का अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो पेट से जुड़ी तमाम बीमारियां दूर हो जाएंगी, इसमें कब्ज, बदहजमी, गैस और पेट में जलन आदि शामिल हैं। इन पत्तियों की मदद से प्रोटीन को भी पचाने में मदद मिलती है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण
Advertisement