Paris Olympics Day 5 Update: पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन महिला एथलीटों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इन दोनों ने अब तक के प्रदर्शन से मेडल की उम्मीदों बनाए रखा है।
पढ़ें :- Paris Olympic 2024 : भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह,अंकिता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने महिला बॉक्सिंग मिडिलवेट इवेंट के राउंड ऑफ 16 के मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। लवलीना ने नोर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से मात दी। इसके साथ ही वह अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। लवलीना मेडल कंफर्म करने से अब महज एक जीत दूर हैं। वहीं, भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी सिंगल इवेंट में रीना परनत को 6-5 से हराकर अगले दौर में पहुंची। इसके बाद नीदरलैंड्स की क्विंटी रॉफेन को 6-2 से एकतरफा हराकर उन्होंने प्रीक्वार्टर फाइनल में एंट्री की है। अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए दीपिका का मैच 3 अगस्त को जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से होगा।