नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साध रहे हैं। संसद में भी इस मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष लगातार पीएम मोदी से संसद में इस मुद्दे पर बोलने की मांग कर रहा है। इसको लेकर लगातार वार-पलटवार किए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, संसद का सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री पटल पर बोलने के बजाय घूम-घूम कर भाषण कर रहे हैं, ये लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है।
पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मणिपुर का जलना देश के लिए काला अध्याय है। जिस सरकार ने पिछले 85 दिनों से मणिपुर के रोते-बिलखते लोगों की सुध नहीं ली वो सरकार इंसानियत पर कलंक है। संसद का सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री पटल पर बोलने के बजाय घूम-घूम कर भाषण कर रहे हैं, ये लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है।
मणिपुर का जलना देश के लिए काला अध्याय है।
जिस सरकार ने पिछले 85 दिनों से मणिपुर के रोते-बिलखते लोगों की सुध नहीं ली वो सरकार इंसानियत पर कलंक है।
संसद का सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री पटल पर बोलने के बजाय घूम-घूम कर भाषण कर रहे हैं, ये लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है।… pic.twitter.com/s2t3RMq9LJ
पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल सदन से पास कराना बड़ा मुश्किल, मोदी सरकार दो तिहाई बहुमत से है काफ़ी पीछे
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 27, 2023
इसके साथ ही लिखा है कि, विपक्षी दलों को अनाप-शनाप कहने से मोदी सरकार के कुकर्मों की कालिख़ मिट नहीं सकती। दलित, आदिवासियों और पिछड़ों की विरोधी वाली मानसिकता ही काले कपड़ों का मखौल उड़ा सकती है, पर हमारे लिए काला रंग, विरोध और शक्ति का प्रतीक है। काला रंग न्याय का प्रतीक है और गरिमा का प्रतीक है। मणिपुर की जनता न्याय, शान्ति और सम्मान की हक़दार है।
साथ ही लिखा है कि, मणिपुर के जीवन को काले अंधकार में डुबो कर, तानाशाही रवैया अपनाकर, मुद्दे से ध्यान भटकाकर-भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती। संसद के इतिहास में इससे गहन अंधकार काल नहीं आया।