Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Monsoon Session: हम चाहते हैं सच्चाई देश के सामने आए, पता नहीं विपक्ष चर्चा क्यों नहीं चाहता? लोकसभा में बोले गृहमंत्री

Parliament Monsoon Session: हम चाहते हैं सच्चाई देश के सामने आए, पता नहीं विपक्ष चर्चा क्यों नहीं चाहता? लोकसभा में बोले गृहमंत्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर संसद के मानसून सत्र में आज भी विपक्षी जमकर हंगामा हुआ। खुद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष से चर्चा करने की अपील की। हालांकि, लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, राज्यसभा में तीखी बहस के बाद आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में कहा कि हम इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं। पता नहीं विपक्ष क्यों इसपर चर्चा नहीं चाहता है? उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शशि थरूर का आया बयान
मणिपुर ​मामले को लेकर दोनों सदन में जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा सदन में उपस्थित होकर मुश्किलों को हल किया जा सकता है। वह खुद भी संसद के सदस्य हैं औऱ इसके प्रति जवाबदेह हैं। थरूर ने कहा कि यह इतना अहम मुद्दा है कि सरकार के मुख्य कार्यकारी से कम कोई भी इस पर शुरुआत में नहीं बोल सकता। प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर मीडिया से बात करना उचित समझा लेकिन जब संसद के सत्र चल रहे हैं तो यह अस्वीकार्य है।

Advertisement