बरेली। बरेली लोकसभा सीट (Bareilly Lok Sabha Seat) से बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार (BJP MP Chhatrapal Gangwar) ने शपथ लेने के बाद कहा कि जय हिंदू राष्ट्र (Jai Hindu Rashtra)। विपक्ष ने कहा ये संविधान विरोधी कृत्य है। इससे पहले असद्दुीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के जय फिलिस्तीन (Jai Palestine) बोलने पर बवाल मचा था।
पढ़ें :- Emergency : सोनिया गांधी, बोलीं-1977 चुनाव में कांग्रेस हारी, 3 साल बाद प्रचंड बहुमत से की वापसी, जो BJP आजतक नहीं हासिल कर पाई
बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ लेने के बाद कहा: 'जय हिंदू राष्ट्र'
विपक्ष बोला- ये संविधान विरोधी कृत्य है.
इससे पहले ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' बोलने पर बवाल मचा था. pic.twitter.com/p522O54Q79
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 25, 2024
पढ़ें :- क्या अब संसद में 'जय संविधान' नहीं बोला जा सकता? स्पीकर के विरोध पर प्रियंका गांधी ने दागा सवाल
हम एनडीए के उम्मीदवार को देंगे समर्थन- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, अगर वे उपसभापति का पद देने के लिए तैयार हैं, तो हम एनडीए के उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चुनने के लिए तैयार हैं। कल पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति की बात कही थी। हम सरकार की ओर से सुझाए गए अध्यक्ष का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे विपक्ष का भी सम्मान करें।