Parliament Winter Session Date: संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2024) 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें :- 'एक देश एक चुनाव' बिल के लिए JPC गठित; लोकसभा व राज्यसभा इन सांसदों को बनाया गया सदस्य
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने एक्स पोस्ट में लिखा, “माननीय राष्ट्रपति ने, भारत सरकार की सिफारिश पर, 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन) शीतकालीन सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) पर संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा।”
संसद के शीतकालीन सत्र हंगामेदार रह रह सकता है, क्योंकि इस सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation-One Election) और वक्फ बोर्ड (Waqf Board) बिल पेश किया जा सकता है। इन दोनों मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने रहा है। ऐसे में सरकार के लिए दोनों बिलों को पास कराना बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।