Pawan Singh’s song Chumma: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का गाना चुम्मा सॉग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया में ट्रेंडिग में आ गया है। इतना ही नहीं थोड़ी ही देर में मिलियन व्यूज हो गए है। पवन सिंह का नया गाना विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म से आया है।
पढ़ें :- फिल्म निर्माता-निर्देशक सुमित मिश्रा ने की आत्महत्या, मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के थे जनक, फैंस सदमे में
फिल्म का गाना चुम्मा जिसमें भोजपुरी स्वैग देखने को मिल रहा है। यूट्यूब पर इस सॉग ने मिनटों में लाखो व्यूज बटोर लिए। इस गाने में राजकुमार राव और पवन सिंह की जोड़ी दूसरी बार देखने को मिली है।
आपने पवन सिंह का ये वाला गाना सुना क्या?
थोड़ी देर पहले ही रिलीज हुआ है और लगभग एक मिलियन व्यूज होने वाले हैं। pic.twitter.com/LFMOwCRfP2
— Pratik Singh (@officialpratik0) October 5, 2024
पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, अब वह 11 अक्टूबर को फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। तृप्ति डिमरी के साथ वह ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देंगे। अब उसका ही एक नया गाना आया है, जिसका नाम चुम्मा है, इसमें वह पवन सिंह के साथ ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं। हर कोई दोनों की एक बार फिर से जुगलबंदी देख खुश है। हर कोई भोजपुरी स्टार की तारीफ कर रहा है कि उन्होंने माहौल बना दिया है।