Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम पहुंचकर लिया हालात का जायजा, सरकार से घोड़े वालों के लिए मांगी वित्तीय मदद

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम पहुंचकर लिया हालात का जायजा, सरकार से घोड़े वालों के लिए मांगी वित्तीय मदद

By Abhimanyu 
Updated Date

Mehboob Mufti reached Pahalgam: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पहलगाम पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने आतंकी हमले के बाद पहलगाम में पैदा हुए हालात का जायजा लिया। उन्होंने उस जगह का भी दौरा किया, जहां पर 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पीडीपी चीफ ने सरकार से स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक सहायता और लोन को इस साल के ब्याज मुक्त करने की मांग की।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

पहलगाम में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद पीडीपी चीफ महबूब मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा, “22 अप्रैल की घटना पहलगाम के लोगों के लिए एक सदमा थी। कश्मीरियों ने पर्यटकों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। कश्मीरियों ने दिखा दिया है कि वे इस दर्द में देश के साथ हैं। आपको (केंद्रीय गृह मंत्री) उन (आतंकवादियों) के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने ऐसा किया। लेकिन आज, पहलगाम में 100 लोगों सहित कई कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है। मैं गृह मंत्री से अपील करता हूं कि यह उचित नहीं है।”

महबूब मुफ्ती ने आगे कहा, “चूंकि यहां पर्यटक आते हैं, इसलिए आज सभी पर्यटन स्थल बंद हैं। वहां (पर्यटक स्थलों पर) सुरक्षा बल तैनात किए जाएं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने वालों को आर्थिक सहायता दी जाए और होटल व टैक्सी संचालकों द्वारा लिए गए ऋण को इस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त किया जाए।” बता दें कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से पर्यटकों की बड़ी संख्या में पलायन हुआ है। जिसके बाद पर्यटन स्थल सुनसान पड़े हैं।

Advertisement