नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा आनलाइन प्लैटफॉर्म्स है जहां वेबसीरीज और मूवीज रिलीज की जाती हैं। वेब सीरीजों में अश्लीलता, न्यूडिटी और आपसी संबंधों में बनने वाले शारीरिक संबंधों को जोर शोर से परोसा जा रहा है। कभी कभी तो पूर्ण पोर्नोग्राफी ही स्वतंत्रता के नाम पर परोस दी जाती है। वेब सीरीज मिर्जापुर में ससुर और बहु के बीच बनने वाले संबंध जैसी तमाम चिजों को स्वतंत्र रूप से परोसा जा रहा है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ये हमारे समाज एंव संस्कृति पर हमला है। इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को OTT प्लैटफॉर्म्स की स्क्रीनिंग को जरूरी बताते हुए कहा कि इन प्लैटफॉर्म्स पर पोर्न तक दिखाया जा रहा है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम की निगरानी के लिए व्यवस्था की जरूरत है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के रेग्युलेशन को लेकर तैयार गाइडलाइंस को भी पेश करने को कहा।