Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. AC के इस फंक्शन पर ध्यान नहीं देते लोग, ऑन करते ही उमस से मिलेगा छुटकारा

AC के इस फंक्शन पर ध्यान नहीं देते लोग, ऑन करते ही उमस से मिलेगा छुटकारा

By Abhimanyu 
Updated Date

AC Function Tips : आसमान में बादलों के छाए रहने या फिर हल्की की बारिश के बाद तेज धूप निकलने से उमस वाली गर्मी (Humid Heat) होने लगती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है और उन्हें समझ नहीं आता कि इस समस्या से कैसे निपटा जाये। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उमस वाली गर्मी के समाधान के लिए एसी में पहले से ही एक फंकशन होता है, जिसे ऑन करके आप उमस (Humidity) से छुटकारा पा सकते हैं।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

एसी के रिमोट पर आपने कभी नोटिस किया है इसे अलग-अलग मोड के साथ पेश किया जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि बारिश के इस मौसम में एसी को कौन से मोड पर रखना चाहिए, जिससे उमस भरे इस मौसम में एसी फटाफट बड़े से बड़े कमरे को एकदम ठंडा कर दे। दरअसल, एसी में ड्राय मोड (Dry Mode) दिया जाता है जो कमरे में नमी के लेवल को बैलेंस करके कम करता है।

ऐसे काम करता है ड्राय मोड

बता दें कि एसी में ड्राय मोड का इस्तेमाल बरसात के मौसम किया जाता है क्योंकि बरसात के दिनों में नमी का लेवल बहुत ज़्यादा होता है। ऐसे में यह मोड हवा को शुष्क बनाकर कमरे के वातावरण को ठंडा और शुष्क रखता है। ड्राय मोड (Dry Mode) में घर के अंदर की हवा से नमी को हटाकर डीह्यूमिडिफयर के रूप में काम करता है। ये ह्यूमिड वाले मौसम में हवा को ताज़ा करता है। जबकि कूल मोड (Cool mode) आमतौर पर एसी का डिफॉल्ट मोड होता है, जो हवा से नमी नहीं बल्कि गर्मी को हटाकर कमरे को ठंडा करता है। लेकिन तापमान बहुत अधिक न होने पर कूलिंग मोड के बजाय ड्राय मोड का इस्तेमाल करें और इस तरह बिजली की लागत भी कम हो सकती है।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स
Advertisement