लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा धारावी, मुंबई के झुग्गी वासियों को मुलुंड, कुंजुमार्ग और भांडुप के साल्ट पैन इलाकों में बसाए जाने के आदेश को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी है।
पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?
अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए तथ्यों से यह प्रमाणित होता है कि देवनार, जहां अदानी को दिए गए धारावी प्रोजेक्ट के तमाम लोग को विस्थापित किया जाएगा, भारत के सर्वाधिक प्रदूषित कचरा क्षेत्र में शामिल है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा अदानी से जुड़े धारावी के विस्थापितों को जिस प्रकार खतरनाक साल्ट पैन इलाकों में शिफ्ट किए जाने हेतु ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, उसके विरुद्ध आज @azadadhikarsena के @Amitabhthakur द्वारा NGT में याचिका दायर कर रोक लगाने की प्रार्थना की गई है. pic.twitter.com/0Zcs2jroYx
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) April 12, 2025
पढ़ें :- मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी, बोले- अगर 'लव जिहाद' हो रहा है, तो वे संसद में क्यों नहीं पेश करते डेटा?
यह सामने आया है कि वहां भारी वायु प्रदूषण के साथ नियमित रूप से आग लगने की घटनाएं तथा स्वांस समस्याएं बहुत आम हैं। मीथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड तथा अन्य खतरनाक ऑर्गेनिक गैस से भी वहां काफी मात्रा में हैं। अमिताभ ठाकुर ने अपने याचिका में कहा है कि इस जमीन को मनुष्य को रहने के लिए आवंटित किया जाना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थापित पर्यावरणीय नियमों का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने पूरे कार्य को अत्यंत ही खतरनाक बताते हुए एनजीटी से तत्काल इस आवंटन आदेश पर रोक लगाते हुए सभी पक्षों को सुनकर इसे निरस्त किए जाने की प्रार्थना की है।