Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘GATE-2022’ परीक्षा टालने की याचिका खारिज , Supreme Court ने कही ये बड़ी बात

‘GATE-2022’ परीक्षा टालने की याचिका खारिज , Supreme Court ने कही ये बड़ी बात

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने आगामी पांच फरवरी से शुरू होने वाली स्नातक इंजीनियरिंग योग्यता परीक्षा ‘गेट -2022 ‘ (GATE-2022) टालने की मांग संबंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज (Petition to Dismissed) करते हुए कहा कि परीक्षा टालने (Exam Postpone ) से अराजकता व अनिश्चितता की स्थिति पैदा होगी, जिससे तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के भविष्य पर विपरीत असर पड़ेगा।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

याचिका में कोविड-19 की तीसरी लहर (Third Wave of Covid-19) के मद्देनजर परीक्षा स्थगित (Exam Postpone )  करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता अभ्यर्थी विद्यार्थियों की ओर से वकील पल्लभ मोंगिया की शीघ्र सुनवाई संबंधी याचिका शीर्ष अदालत ने आज खारिज कर दी।

इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT ) खड़गपुर परीक्षा का आयोजन कर रही है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष वकील मोंगिया ने अनेक अभ्यर्थियों की याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार बुधवार को ‘विशेष उल्लेख’ के दौरान लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

याचिका कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए परीक्षा टालने (Exam Postpone )  संबंधी आदेश देने की गुहार लगाई गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से पीठ के समक्ष गुहार लगाते हुए बताया गया था कि परीक्षा में करीब नौ लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा टालने की लगातार मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement