नई दिल्ली: जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहें हैं वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई। घरेलू बाजार में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता रही। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में शनिवार को नरमी रही। अगले सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है जिसमें तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।