Petrol-Diesel Price Hike: देशभर में डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम आदमी की जेब पर भार बढ़त जा रहा है। बीते कई दिनों से लगातार वो पेट्रोल—डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में आज फिर से पेट्रोल—डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।
पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
इसके बाद राजधानी में एक लीट पेट्रोल की कीमत 103 रुपए 41 पैसे हो गई है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए 67 पैसे हो गई है। बता दें कि, बीते 22 मार्च से तेज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। 13 दिनों के अंदर में 11वीं बार ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि, सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत मुंबई में हैं।
यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118 रुपये 41 पैसे है। एक लीटर डीजल की कीमत 102 रुपए 64 पैसे हो गई है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि, देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ईधन के दामों में गिरावट हुई थी। चुनाव के बाद से तेल की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी। उस दौरान केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।