नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद देश में तेल कंपनियां अपनी मनमानी जारी है। दीपावली से पहले पेट्रोल, डीज़ल के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है। पिछले 24 दिन से पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि का दौर शुरू हो चुका है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
आपको बता दें, तेल विपणन कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 17 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं। आज भी पेट्रोल 37 पैसे तो डीजल 38 पैसे प्रति लीटर बढ़ा। पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है।
कोरोना जैसी महामारी के दौर में तेल कंपनियों की यह वक्री चाल आम आदमी की कमर तोड़ने में लगी है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर है ऐसे में अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा जनता पर भारी पड़ रहा है। नीचे देखें अपने महानगरों का दाम …
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 105.84 94.57
- मुंबई 111.77 102.52
- कोलकाता 106.43 97.68
- चेन्नई 103.01 98.92
- राजस्थान 113.1 104.20