नई दिल्ली: आजकल के बिजी शेड्यूल की वजह से हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे निकल आते हैं, जिसे कम करने के लिए महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स से भी हमें मनचाहा ग्लो नहीं पा पाते हैं। इसलिए हम आपको पिंपल्स और मुंहासों को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खों को बारे में बता रहे हैं।
पढ़ें :- Sensitive skin care: सेंसिटिव स्किन वालों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए ये चीजें, डैमेज हो सकती है स्किन
नीम
दाग, धब्बे, कील और मुहांसों को दूर करने में नीम पत्ते काफी कारगर होते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से आप अपनी सुंदरता को भी निखार सकते हैं। अपने एंटी माइक्रोबियल फोर्मुले की वजह से नीम मुहांसे और दाग-धब्बों के साथ रूखापन और झुर्रियों को दूर करने में भी सक्षम है।
तुलसी
अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो तुलसी को अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। ये मुहांसे दूर करने में भी मदद करती है। आप तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर इसे एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम के पत्तों के पाउडर के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी भी जरूर डालें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं।
पढ़ें :- Glassy Skin Routine: कोरियन लड़कियों जैसी शीशे सी चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
ऐलोवेरा
चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई लोग ऐलोवेरा का इस्तेमाल भी करते हैं। अमीनो एसिड और विटामिन 12 की भरपूर मात्रा की वजह से ये शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखता है। यही नहीं, इसकी मदद से आप अपने बालों की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं।