Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार राजस्थान के अनूपगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा इस चुनाव में PM मोदी राजस्थान के कई क्षेत्रों में घूम रहे हैं, लेकिन अब वे अपने पुराने वादे नहीं दोहराते। PM मोदी ने कहा था-चूल्हे पर खाना बनाने वाली माताओं-बहनों के आंसू मुझसे देखे नहीं जाते, मैं उन्हें मुफ्त में रसोई गैस दूंगा। मुफ्त में रसोई गैस देने की बात तो छोड़िए, आपने तो रसोई गैस की कीमत और बढ़ा दी। फिर जब चुनाव का समय आया तो रसोई गैस की कीमत थोड़ी सी घटा दी। आप जनता से ही जनता का पैसा चोरी कर रहे हैं।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा, PM मोदी लोगों से सहानुभूति पाने के लिए कहते हैं-मैं गरीब हूं, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। लेकिन मोदी जी, मैं तो मजदूर का बेटा हूं और मुझे यह कहने में गर्व होता है। मैं लोगों के हित के लिए राजनीति में आया हूं न कि झूठ बोलने के लिए। साथ ही कहा, PM मोदी अक्सर गांधी जी और नेहरू जी की विचारधारा के खिलाफ बोलते रहते हैं। वे कभी इंदिरा गांधी जी के कामों को भी स्वीकार नहीं करते। सच्चाई ये है कि इस देश में बड़े-बड़े बांधों से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज तक कांग्रेस ने बनवाए हैं। देश में हरित क्रांति भी कांग्रेस लेकर आई है। वहीं मोदी सरकार इस देश को बर्बाद कर रही है।
इसके साथ ही हनुमानगढ़ में चुनावज जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, PM मोदी और उनके नेताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने खुद हनुमानगढ़ के लिए क्या किया? इस देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी का योगदान है। RSS-BJP के कितने लोग आजादी के लिए लड़े। नेहरू जी और बाबासाहेब के साथ कई नेताओं ने मिलकर संविधान बनाया, लोगों को उनका अधिकार दिलाया। लेकिन जिन लोगों ने देश के लिए कुछ नहीं किया, वे आज हमें डराते हैं।
साथ ही कहा, आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने देश के लिए बहुत काम किया। बड़े-बड़े कारखाने, डैम, नहर, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पालिटेक्निक कॉलेज, ITI बनवाए। इनमें लाखों लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन मोदी जी एक-एक कर सभी कुछ बेच रहे हैं।