Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने Raju Srivastava के निधन पर जताया शोक

PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने Raju Srivastava के निधन पर जताया शोक

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर शोक (mourning the death) व्यक्त किया है। राजू का बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बीमारी के कारण निधन हो गया।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संदेश में कहा कि राजू श्रीवास्तव के विनोदी और सकारात्मक स्वभाव से लोगों के जीवन में खुशी आयी। उन्होंने कहा, “वह हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गये लेकिन अपने कार्य के बल पर वह अनगिनत लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। उनका जाना दुखद है। उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा, “प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी। उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली। उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएँ।”

पढ़ें :- जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें
Advertisement