नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की छापेमारी का आज छठा दिन है। भाजपा की तरफ से लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है। अब पीएम मोदी ने भी इस पॉपुलर सीरीज Money Heist का जिक्र कर कांग्रेस पर तंज कसा है। दरअसल, आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर करीब 350 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से लगातार हमले बोले जा रहे हैं।
पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान
अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भाजपा का पोस्ट किया वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा,भारत में किसे काल्पनिक Money Heist की जरूरत है। जब आपके पास 70 सालों से ज्यादा समय तक लूट करने वाली कांग्रेस है। Money Heist OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की खासी लोकप्रिय सीरीज है, जिसमें शामिल किरदार बड़ी लूट को अंजाम देते नजर आते हैं।
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
पढ़ें :- प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि अपनी भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी : मनीष सिसोदिया
बता दें कि, धीरज ने झारखंड की चतरा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं पाए। जून 2009 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था और जुलाई 2010 में दोबारा चुना गया। साल 2018 में वह तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बने।