Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी ने मनाया राखी का त्योहार, देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी ने मनाया राखी का त्योहार, देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास पर्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों के साथ मनाया और उनसे राखी भी बंधवाई। इस दौरान वो बच्चों से बातचीत भी करते हुए दिखे। वीडियो में दिख रहा है कि राखी से पीएम मोदी की कलाई भर गई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर देशवासियासें को रक्षाबंधन की बधाई भी दी।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। बता दें कि पिछले साल भी पीएम मोदी ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी, बोले- जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में आज पत्थर नहीं और पेन-किताबें हैं

वहीं, इस मौके पर एक बच्ची ने पीएम मोदी को खास राखी बांधी, जिसमें एक विशेष संदेश के साथ तस्वीर भी थी। दरअसल, इस राखी में पीएम मोदी की दिवंगत मां की तस्वीर थी और उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ संदेश लिखा हुआ था। बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की थी।

Advertisement