PM Modi interacted with Indian Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है, जिसके लिए पुरुष हॉकी टीम सहित 80 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले भारतीय एथलीटों से बातचीत की और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस बातचीत का वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वह ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलीटों से उनके अनुभव के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इस बातचीत में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), पीवी सिंधू (PV Sindhu), प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami), मनु भाकर (Manu Bhaker) जैसे स्टार खिलाड़ी ऑनलाइन भी जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों के बारे में जाना। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील भी की।
A memorable interaction with our contingent for Paris Olympics. Let us all #Cheer4Bharat.https://t.co/64fPsDNuRB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
पीएम ने एथलीटों से कहा, ‘अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुके होंगे। मुझे विश्वास है कि आप सब भी ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे। मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था।’
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के खेलों का पेरिस समेत फ्रांस के 16 अन्य शहरों में आयोजन किया जाएगा। इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा लेंगे। इनमें 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। भारत ने चार साल पहले टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एक स्वर्ण सहित सात पदक जीते थे।