Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी भी रहे हैं NCC के सक्रिय कैडेट, बोले-जो ट्रेनिंग मिली है, उससे जिम्मेदारियों के निर्वहन में असीम ताकत मिली

PM मोदी भी रहे हैं NCC के सक्रिय कैडेट, बोले-जो ट्रेनिंग मिली है, उससे जिम्मेदारियों के निर्वहन में असीम ताकत मिली

By शिव मौर्या 
Updated Date

NCC Rally: दिल्ली के करियप्प ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm modi) राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी को मजबूत करने के लिए प्रयास जारी है और इसके लिए हाईलेव कमेटी बनाई गई है। पीएम ने कहा कि, इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि, मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि, अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं।

एयरफोर्स में देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों। उन्होंने कहा कि, आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, सभी युवा, वोकल फॉर लोकल के अभियान में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अगर भारत के युवा ठान लें कि जिस चीज के निर्माण में किसी भारतीय का श्रम लगा है, किसी भारतीय का पसीना बहा, सिर्फ वही चीज इस्तेमाल करेंगे, तो भारत का भाग्य बदल सकता है।

Advertisement