PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां गंगा पूजन कर महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने नौकायन का भी लुत्फ उठाया। पीएम ने अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुम्भ सहायक चैटबॉट की भी लांचिंग करेंगे। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
संगम की उतारी आरती
पीएम संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंचे। यहां उपस्थित तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें आसन ग्रहण कराया। पीएम के अगल-बगल में सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी आसन ग्रहण किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने उनसे आचमन भी कराया। पीएम मोदी ने खड़े होकर त्रिवेणी का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल ने अक्षत, चंदन, रोली और पुष्पमाला के साथ ही त्रिवेणी में वस्त्र भी अर्पित किया। इसके बाद पीएम ने संगम आरती भी की। अंत में पीएम मोदी ने विशेष रूप से सजाए गए प्रांगण में फोटोशूट भी कराया।
पीएम ने महाकुंभ प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर लगाए गए महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन आदि के बारे में पीएम को विस्तार से जानकारी दी। कई भाषाओं में एनाउंसमेंट की जानकारी दी गई।