Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi In Ukraine : पीएम मोदी जेलेंस्की को लगाया गले , भावुक हुए राष्ट्रपति Zelensky

PM Modi In Ukraine : पीएम मोदी जेलेंस्की को लगाया गले , भावुक हुए राष्ट्रपति Zelensky

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi In Ukraine :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दौरे के बाद आज (शुक्रवार) युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। यूक्रेन पहुंचने वाले पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, पीएम मोदी अपने 7 घंटे के इस दौरे में वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

यूक्रेन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और उन्हें गले लगा लिया। जेलेंस्की से पीएम मोदी का मिलने का अंदाज काफी जुदा रहा। पीएम मोदी ने आगे बढ़कर जेलेंस्की से हाथ मिलाने के बाद उनको गले लगाया। इसके बाद वह जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ बातचीत करते रहे।

दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताएं होंगी, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यूक्रेन में ट्रेन से बाहर निकले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की स्पेशल रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचे हैं। कीव स्टेशन पर जैसे ही पीएम मोदी ट्रेन से बाहर निकले तो यूक्रेन के कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Advertisement