नई दिल्ली। प्रधानमंत्री संग्रहालय का आज पीएम मोदी (Pm Modi) ने उद्घाटन किया। ये संग्रहालय सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन एवं योगदान पर आधारित है। पीएम मोदी (Pm Modi) करीब 11 बजे तीन मूर्ति भवन में नेहरू स्मारक एवं संग्रहालय पहुंचे जहां केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने उनका स्वागत किया।
पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब
वहां पहुंचे पीएम मोदी (Pm Modi) ने पूरे संग्रहालय का भ्रमण किया। इसके बाद पीएम मोदी (Pm Modi) ने शिलापट्ट का अनावरण करके संग्रहालय का उद्घाटन किया। यही नहीं पीएम मोदी ने पहला टिकट भी खरीदा। यह शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर किया गया।
बता दें कि, प्रधानमंत्री संग्रहालय में अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का प्रदर्शन होगा। इससे पहले ये नेहरू संग्रहालय के नाम से जाना जाता था। पिछले दिनों पीएम मोदी ने इस संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला लिया था।