Rashtriya Ekta Diwas 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज 31 अक्टूबर दूसरा दिन है। जिसकी सुबह वह केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे, जहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक दिवस परेड में शामिल हुए।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
दरअसल, हर साल देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस मौके केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान वह राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हुए। साथ ही प्रधानमंत्री ने एकता दिवस की शपथ दिलायी और एकता दिवस परेड के साक्षी बने, जिसमें 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।”