Madhya Pradesh Elections: मध्य-प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Elections 2023) में राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं। सभी दलों के नेता वोटर्स को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियों कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित करने सतना पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
सतना (Satna) में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मध्य-प्रदेश के चुनाव में जनता का हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। उनका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है और वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जनता का वही वोट, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य-प्रदेश की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा। यानी एक वोट, तीन कमाल।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी यहां मतदान में इतने दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही झूठ का गुब्बारा फुट गया है। कांग्रेस के पास मध्य-प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के थके-हारे चेहरों में प्रदेश के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता। इसलिए उन्हें भाजपा और मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
कांग्रेस सरकार में देश के लाखों करोड़ रुपये घोटालों में जाते थे: पीएम मोदी
गरीबों का घर हो, मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो आज इन पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है अर्थात देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है। लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश के लाखों करोड़ रुपये 2G घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले और हेलिकॉप्टर घोटाले में जाते थे। मोदी ने ये सारे घोटाले बंद कर दिए हैं।