नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में रजत पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने उनकी चोट के बारे में जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की भी सराहना की है। पीएम मोदी ने फोन कॉल के दौरान, नीरज चोपड़ा से कहा कि, आपने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। देर रात तक लोग आपको उम्मीद भरी निगाह से देख रहे थे।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
इस दौरान नीरज ने अपने चोट के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, चोट के कारण वह खुद को पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाए। मैं इन परिस्थितियों में भी अपने देश के लिए पदक जीतकर खुश हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है। भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, रजत जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले असंख्य खिलाड़ियों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।
बता दें कि, स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने में कामयाब हुए। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले एथलीट बन गए। उन्होंने 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता।