PM Modi’s Rally Today : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रविवार को बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचेंगे। जहां पर पीएम मोदी ‘400 के पार’ लक्ष्य के तहत चुनावी सभा में लोगों से समर्थन मांगेंगे। वहीं, मध्य-प्रदेश के जबलपुर में रोड शो के साथ राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
पढ़ें :- Makar Sankranti 2026 : बनारस में सपा कार्यकर्ताओं ने रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, बोले- 2027 में बदलेगी सत्ता
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और वोट मांगेंगे। वह पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नवादा जाएंगे। जहां पर वह कुंती नगर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे और रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जोकि 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा। जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा। इसके बाद वह रविवार शाम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।