Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi आज दौसा में BJP के ‘भीष्म पितामह’ से करेंगे मुलाकात, कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में होगा रोड शो

PM Modi आज दौसा में BJP के ‘भीष्म पितामह’ से करेंगे मुलाकात, कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में होगा रोड शो

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi’s Dausa visit : लोकसभा के चुनावी अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शुक्रवार को राजस्थान के दौसा पहुंचेंगे। यहां पर पीएम मोदी भाजपा के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में एक रोड शो करेंगे। इस दौरान वह भाजपा के ‘भीष्म पितामह’ कहे जाने वाले और सबसे पुराने पार्टी नेता गोवर्धन लाल बढेरा (Govardhan Lal Badhera) ने मुलाकात भी करेंगे।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक, 95 साल गोवर्धन लाल बढेरा (Govardhan Lal Badhera) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी। शुक्रवार को उनकी इच्छा पूरी होने जा रही है। बढेरा भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहे हैं। इन्हीं के समय जनसंघ का जन्म हुआ, जिस आज लोग भाजपा के नाम से जानते हैं। जनसंघ के समय से भाजपा के नेता गोवर्धन लाल बढेरा ने दौसा में पार्टी के लिए ‘भीष्म पितामह’ की भूमिका निभाई है।

पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक गोवर्धन लाल बढेरा ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है। मोदी से कहना चाहता हूं कि देश का काम होना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहें।’ उन्होंने आगे कहा कि वह पीएम मोदी को मुलाकात के दौरान एक विशेष कलश उपहार के रूप में देंगे।

Advertisement