Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम करेंगे 19,000 करोड़ रुपये किसानो के खाते में ट्रांसफर, PM Kisan की 8 वीं किस्त कल होगी जारी

पीएम करेंगे 19,000 करोड़ रुपये किसानो के खाते में ट्रांसफर, PM Kisan की 8 वीं किस्त कल होगी जारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 8वीं किस्‍त के लिए देश के 9.5 करोड़ किसानों का इंतजार कल खत्‍म हो जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई 2021 को प्रातः 11:00 बजे पीएम किसान योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर 19,000 करोड़ रुपये की राशि प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।

पढ़ें :- Gorakhpur News : सीएम योगी ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन, कहा- हर बच्चे को मिले उत्तम शिक्षा

इस इवेंट से लाइव जुड़ने के लिए https://pmevents.ncog.gov.in पर रजिस्टर करें। इससे पहले सरकार ने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत 10.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण कर चुकी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम-किसान की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए बताया था कि सरकार ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी पात्र किसानों को इस प्रमुख कार्यक्रम का लाभ मिले। तोमर ने कहा कि इस योजना से अब तक 10.75 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं और केंद्र ने 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे किसानों के बैंक खातों में वितरित किए हैं।

Advertisement