POCO F7 Ultra: शाओमी सब ब्रांड POCO अपनी F-सीरीज के पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी में है। इसके तहत ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F7 ग्लोबल बाजारों में एंट्री कर सकता है। इस डिवाइस को कुछ दिन पहले BIS साइट पर देखा गया था, जिसके बाद नए पोको फोन के भारत में जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। वहीं, अब POCO F7 Ultra एफसीसी सर्टिफिकेशन प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ में स्पॉट हुआ है।
पढ़ें :- Infinix Zero 40 5G को FCC लिस्टिंग में किया गया स्पॉट; कई फीचर्स आए सामने
रिपोर्ट्स के अनुसार, FCC लिस्टिंग में मॉडल नंबर ‘24122RKC7G’ स्पॉट किया गया है, लेकिन लिस्टिंग में स्पष्ट रूप से मार्केटिंग नेम का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह POCO F7 Ultra के लिए है। इससे पहले 24122RKC7G मॉडल नंबर वाले फोन को IMDA लिस्टिंग के आधार पर वेनिला POCO F7 माना जा रहा था। सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि संभावित POCO F7 Ultra तीन स्टोरेज- 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB में उपलब्ध होगा।
अपकमिंग पोको फोन हाइपरओएस 2 कस्टम स्किन पर बूट करेगा जो एंड्रॉइड 15 ओएस बेस्ड हो सकता है। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ BR/EDR/LE, NFC और Wi-Fi 7 शामिल हो सकते हैं। कथित तौर पर POCO F7 Ultra फोन Redmi K80 Pro का रीब्रांड होगा, जो यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है।
Redmi K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन एलीट चिपसेट, HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ 6.67-इंच 2K एमोलेड डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।