उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरी के आरोप में 15 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन वाराणसी के डोमरी में हो रहा था।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चुराने के आरोप में 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं के पास करीब दस लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरी की घटना के संबंध में रामनगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आभूषण चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने गुरुवार को कथा स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने का निर्देश दिया था। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि ये महिलाएं बड़े-बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का हिस्सा थीं।
वहीं एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि वे कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की तरह आती थीं और भीड़ में घुलमिल जाती थीं। वे किसी की नजर में आए बिना ही अपने अपराध को अंजाम देती थीं। बरामद की गई चोरी की वस्तुओं में दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
एसीपी ईशान सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं ने पूछताछ के दौरान गलत नाम और पते बताए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, महिलाओं से गिरोह के संचालन के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जांच कर रही है। एसीपी ने बताया कि सभी 15 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनके संपर्कों की पहचान करने और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।