Mumbai hit and run case: मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले का मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को पालघर से गिरफ्तार कर लिया। हिट एंड रन के का मुख्य आरोपी मिहिर शाह पर आरोप है कि उसने अपनी बीएमडब्लू कार से रविवार को सुबह वर्ली में एक बाइकर पर सवार पति पत्नी को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
आरोपी हादसे के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई थीं। आखिरकार मंगलवार को आरोपी की लोकेशन पालघर में मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिहिर शाह को वर्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
पुलिस का मानना है कि हादसे के बाद मिहिर शाह उसकी मां और उसकी बहन एक साथ पालघर के लिए निकल थे। हो सकता है इन लोगों ने ही मिहिर शाह को छिपने में मदद की हो। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिहिर शाह के साथ कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मिहिर के पिता की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी।