Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज हवाला के पैसे का लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, 16 लाख रुपए समेत पुलिस ने कट्टा कारतूस किया बरामद

महराजगंज हवाला के पैसे का लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, 16 लाख रुपए समेत पुलिस ने कट्टा कारतूस किया बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी घाट के पास बीते दिनों हवाला के पैसों की लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । एसओजी और पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश भागते हुए घायल हुआ है । पुलिस ने इस मुठभेड़ में बदमाशों के पास से दो तमंचा ,कारतूस लग्जरी कार और लूट के 16 लख रुपए भी बरामद किए हैं । मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाश गोरखपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

पुलिस के मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों ने बीते दिनों नौतनवा कस्बे से कुशीनगर से हवाला का पैसा लेकर आ रहे एक व्यक्ति से क्राइम ब्रांच बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद हवाला का पैसा लेकर कुशीनगर के युवक ने बताया था कि उसके साथ 5 लाख की लूट हुई थी । सूचना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी और डीआईजी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने लूट की घटना को खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगा दी थी जो भारत से लेकर नेपाल तक इसकी जांच कर रही थी । बीते देर रात मुखबीर कि सूचना पर नौतनवा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे सुंडी घाट के पास पुलिस की कई टीमो ने घेराबंदी कर लिया तभी एक लग्जरी कार दिखाई दिया जिसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मार दी जबकि दूसरा बदमाश भागने लगा इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर उसे भी पकड़ लिया । पुलिस ने लूट के 16 लाख रुपए समेत लूट की घटना में शामिल लग्जरी गाड़ी समेत कट्टा कारतूस भी बरामद किया वही घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

 

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
Advertisement