Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसानों से मिलने जा रहे विपक्षी प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका

किसानों से मिलने जा रहे विपक्षी प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांग को लेकर गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर जमे हुए हैं। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इस बीच विपक्ष दलों का एक प्रतिनिधिमंडल किसान नेताओं से मुलाकात करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। इस पर हरसिमरत कौर ने कहा कि यहां तीन किलो मीटर तक बैरिकेडिंग लगी हुई है। ऐसी स्थिति में किसानों की क्या हालत हो रही होगी। हमें भी यहां रोका जा रहा है और किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि, विपक्षी प्रतिनिधमंडल के डेलिगेशन में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करेंगे कि वह किसानों से बातचीत करेंग और उन्हें न्याय दें। सुप्रिया सुले के साथ इस डेलिगेशन में डीएमके सांसद कनिमोझी, अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत राय भी शामिल हैं।

वहीं, अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि, हम आठ-दस पार्टियां किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर जा रही हैं जहां पर किले, 13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में भी किसानों के मुद्दे को उठाने नहीं दिया जा रहा है।

 

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत
Advertisement