Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नशीली दवा कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा,पांच को उठाया,मचा हड़कंप

नशीली दवा कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा,पांच को उठाया,मचा हड़कंप

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं के कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। बीती रात पुलिस ने आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर पांच कारोबारियों को उठा ले गई है। इसे लेकर दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार कर रही है।

पढ़ें :- Muzaffarnagar Suicide : मां ने दो बेटियों संग फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटके मिले शव, मचा हड़कंप

जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस नशीली दवा कारोबारियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। नशीली दवा कारोबारियों को एक सप्ताह से चिह्नित कर रही हैं। सूत्रों की माने तो मंगलवार की रात पुलिस ने सोनौली और नौतनवा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

इतना ही नही पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध दवाओं की बरामदगी भी की है। इसकी जांच में पुलिस टीम अभी भी लगी हुई है। इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। इसकी जांच में जुटी हुई है।

नौतनवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय का कहना है कि नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छापेमारी कार्रवाई जारी रहेगी।

पढ़ें :- Amroha News : अमरोहा में घर से टहलने निकली बुजुर्ग महिला को कुत्‍तों ने नोचकर मार डाला, क्षत-विक्षत शव मिला, मचा हड़कंप
Advertisement