Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में बदली सियासत: शिवसेना बोली-उद्धव ठाकरे ही रहेंगे पांच साल सीएम, कांग्रेस ने कहा…

महाराष्ट्र में बदली सियासत: शिवसेना बोली-उद्धव ठाकरे ही रहेंगे पांच साल सीएम, कांग्रेस ने कहा…

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलते दिख रहे हैं। हाल में ही सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बाद शिवसेना की तरफ से कहा गया कि पांच साल तक उद्धव ठाकरे ही सीएम रहेंगे।

पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस अब स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा तक सभी चुनाव अकेले लड़ेगी।महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के बाद एनसीपी और शिवसेना अगला विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की बात करती रहीं हैं, लेकिन कांग्रेस अपने इन दोनों सहयोगी दलों से सहमत नहीं दिखाई देती।

प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने साफ कर दिया कि कांग्रेस अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे पहले मुंबई कांग्रेस के नेता भी अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर ऐसा ही बयान दे चुके हैं। यदि कांग्रेस अपने इसी रुख पर कायम रही तो तीन दलों की महाविकास अघाड़ी बनाकर महाराष्ट्र में भाजपा को टक्कर देने की शरद पवार की योजना धूल धूसरित हो सकती है।

बता दें कि हाल ही में शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में शासन कर रही महाविकास अघाड़ी सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर अगले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भी अच्छी सफलता हासिल करेंगी।

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Election 2024 : कांग्रेस का महाराष्ट्र के बागियों पर बड़ा एक्शन, अब तक 28 को किया निलम्बित
Advertisement